मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत द्वारा मंगलवार को जनता इंटर कालेज के खेल मैदान पर ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ एवं लंबीकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लंबीकूद में प्रिया बेहडा थ्रू व ईशू भोपा प्रथम रहे जबकि दौड में दौड़ प्रियंका व जोनी प्रथम रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल ने फीता काटकर किया। जिसके बाद बालिका वर्ग की 500 मीटर दौड में प्रियंका बेलडा, लवी भोपा, वैष्णवी धीराहेडी तथा लंबीकूद में प्रिया बेहडा थ्रू, वैष्णवी धीराहेडी, प्रियांशी भोपा क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। बालक वर्ग की 1000 मीटर दौड में जोनी बेलडा, ईशू भोपा, शिवांक विलायतनगर तथा लंबीकूद में ईशू भोपा,...