मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- बघरा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बघरा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले बालक और बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में अपना दम खम दिखाया। लंबी कूद में सोयब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों द्वारा सर्वप्रथम मार्च पास्ट किया गया, जिसका संचालन उपेंद्र कुमार ने किया। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी संजय भारती एवं मुख्य अतिथि आरके कटारिया व पीटीआई राजवीर सिंह द्वारा सामूहिक रूप से कबूतर उड़ाकर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र बालियान ने किया। प्रतियोगिता में बालक प्राथमिक वर्ग मे 50 मीटर, 100 मी. 200 मी., 400 मी. दौड़, ल...