अमरोहा, नवम्बर 22 -- रहरा, संवाददाता। रहरई के सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के मैदान पर शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में गौरव प्राथमिक विद्यालय छपना, 100 मीटर दौड़ में रवि प्राथमिक विद्यालय दूल्हेपुर अहीर, 200 मीटर दौड़ में प्रदीप प्राथमिक विद्यालय जीवपुर प्रथम रहे। कबड्डी में संविलियन विद्यालय दढियाल की टीम प्रथम रही। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में दीपिका प्राथमिक विद्यालय दढियाल, 100 मीटर दौड़ में मंजू प्राथमिक विद्यालय रहरई व 200 मीटर दौड़ में काजल प्राथमिक विद्यालय खैलिया की मढैया प्रथम रहीं। कबड्डी में संविलियन विद्यालय बुरावली की टीम प्रथम रही। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 100 व 200 मीटर दौड़ में शिवी उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा, 400 मीटर दौड़ में जासमीन उच्च विद्यालय क...