गौरीगंज, नवम्बर 25 -- अमेठी। संवाददाता जिलाधिकारी के कड़े रुख के चलते सीएचसी तथा खंड कार्यालय परिसर में मतदाता हेल्थ डेस्क की स्थापना हो गई है। अमेठी विकासखंड कार्यालय में नए खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार के कार्यभार संभालते ही परिसर में हेल्प डेस्क की स्थापित कर दिया गया है। जिस पर ब्लॉक कार्यालय आने वाले मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरने व जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोहरा गांव में जिलाधिकारी संजय चौहान द्वारा की गई कार्यवाही से तहसील के सभी विभागों के अधिकारी चौकन्ने हो गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में भी मतदाता हेल्थ डेस्क की स्थापना हुई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सौरभ सिंह ने बताया अस्पताल आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फार्म भर कर जमा करने की सलाह दी जा रही है। वहीं सरायख...