पीलीभीत, जून 29 -- बिलसंडा, संवाददाता। नगर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में शनिवार को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य की अध्यक्षता ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वह अपने तैनाती वाले गांव में जागरूकता अभियान में बच्चों की रैली निकालकर आमजन समुदाय को संचारी रोग से बचाव के बारे में बताएं। सीएचसी से पहुंचे संचारी रोग नियंत्रण के प्रभारी डॉक्टर अफ़लाक अहमद ने अध्यापकों को अवगत कराया कि संचारी अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलेगा। चित्रकला पेंटिंग वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यक्रम कराए जाएं और अभिभावकों से संपर्क कर जागरूक किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने एक जुलाई से पूर्व विद्यालयों की साफ सफा...