देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जनपद के सभी विकास खण्डों में ब्लॉक वन क्रॉप जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सोमवार को विकास खण्ड बैतालपुर, गौरी बाजार, रुद्रपुर एवं देसही देवरिया में सुशील शर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक तथा गिरजा शंकर यादव ने अभियान संचालित किया। बैतालपुर में हरा धनिया, गौरी बाजार में लहसुन, रुद्रपुर में हल्दी तथा देसही देवरिया में मिर्च की फसल का क्लस्टर तैयार करने तथा इन फसलों के विपणन की व्यवस्था जनपद, प्रदेश के बाहर एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एफ.पी.ओ. के माध्यम से कराने को कृषकों को जागरूक किया गया। सहायक उद्यान निरीक्षक सुशील कुमार शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय उत्पादन मानक, ऑर्गेनिक फसलों के उत्पादन, परीक्षण एवं निर्यात संबंधी जानकारी किसानों को दी। जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह ने...