लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- निघासन, संवाददाता। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत रविवार को ब्लाक परिसर में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर लगा। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से लगे इस कैंप में विधायक शशांक वर्मा ने 91 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल आदि उपकरण बांटे। अफसरों की मौजूदगी में हुए इस कैंप में विधायक ने दिव्यांगों को फूलमाला पहनाकर सहायक उपकरण दिए। कैंप में 75 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिलें, दस को बैसाखी तथा छह लोगों को इलेक्ट्रानिक स्टिक दी गई। विधायक ने अपने संबोधन में इन उपकरणों से दिव्यांगों को दैनिक जीवन में काफी सहूलियत मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों के सम्मान, सशक्तिकरण और पुनर्वास को लेकर गंभीर है। इस दौरान दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी के साथ बीडीओ जयेश कुमार सिंह, एडीओ विजय ...