एटा, जनवरी 29 -- ब्लॉक अलीगंज सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ एसडीएम विपिन कुमार मोरल, भाजपा नेता सूरज राठौर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा. अशोक रतन शाक्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक के आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विकासखंड क्षेत्र में 43 विकास कार्य 2 करोड़ 71 लाख 72 148 रुपए से कराए गए, जिमसें वृद्धा पेंशन 6114, विधवा पेंशन 3020, विकलांग पेंशन 973 पात्रों को लाभ मिला। एनआरएलएम योजना के तहत 1088 स्वयं सहायता समूह गठन कर खाता खोले गए। 755 समूह को स्टार्टअप फंड प्रदान किया गया। 765 समूह को रिवाल्विंग फंड प्रदान किया गया। मनरेगा योजना के तहत छह राशन की दुकानों का निर्माण विकासखंड क्षेत्र में...