मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- खतौली। सोमवार कोअखिल प्रधान संगठन की मासिक बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित की गईं। बैठक का संचालन महामंत्री चंगेज ने किया. जबकि अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने की। बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों से जुड़ कईं अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में सबसे पहले ग्राम पंचायत फुलत के प्रधान साथी हाजी वसीम क साथ हुए दुर्वयवहार, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर मामले पर चर्चा हई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बावजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। बैठक में मौजूद सभी प्रधानों ने पुलिस के प्रति रोष जताते हुए आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की है। संगठन के पदधिकारियों ने यह भी कहा कि पिछले की किस्त अभी तक न मिलने के कारण ग्राम पंचायतों ...