बलरामपुर, अप्रैल 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी ने हर्रैया सतघरवा विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में बना सार्वजनिक शौचालय बंद मिलने पर नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। हर्रैया सतघरवा विकास खण्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया और पटलों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। कार्यालय परिसर में बने सामुदायिक शौचालय के बंद मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। परिसर में बने मीटिंग हाल में सुधार लाए जाने की बात कही। निष्प्रयोज्य पड़े भवनों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सिंहपुर में बने अमृत सरोवर व आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। अमृत सरोवर पर योजना से सम्बंधित ब...