पीलीभीत, जुलाई 27 -- बीसलपुर। ब्लाक परिसर में आराम कर रहे कांवड़िया पर एक अधिकारी की गाड़ी चढ़ने से कांवड़िया घायल हो गया जिसको लेकर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही एसडीएम, कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कांवड़िया कार चालक को सामने लाने की जिद पर अड़ गये और कार को घेरकर बैठ गए। एसडीएम के समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गयी है। बीसलपुर के गांव कनपरा के 50 कांवड़िया कछला से गंगा जल लेकर गोला गोकर्ण नाथ जा रहे थे। तभी वह रास्ते में ब्लाक परिसर में विश्राम करने लगे और खाना बन रहा था। इसी दौरान एक अधिकारी की गाड़ी आई और चालक ने गाड़ी को आराम कर रहे कांवड़िया कामता प्रसाद पुत्र राजाराम के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे वह घायल हो गया। कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। चालक भाग...