हरदोई, दिसम्बर 4 -- साण्डी। बुधवार को ब्लाक परिसर मे पंचापत के दौरान युवक की बुरी तरह से पिटाई और उससे पहले युवक पर रंगदारी वसूलने के कथित आरोपों की तहरीर मिलने के बाद अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। सीओ रविप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अरवल थाने के लालपुर निवासी परशुराम ने थाने के गांव ममोढा निवासी लकी मिश्रा और उसके साथी नकपुर हातिमपुर निवासी रोहित पर रंगदारी वसूलने के आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी गई थी। इसमें क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेसवे के अंटबा अण्डरपास पहुंची पीआरवी पुलिस रोहित को थाने ले आई थी। इसको लेकर बुधवार को ब्लाक पर प्रमुख अनिल राजपूत के पास दोनों पक्ष मामला सुलटाने पहुंचे थे। इसी दौरान परशुराम पक्ष के दस बारह लोगो ने ब्लाक परिसर में मौजूद लकी मिश्रा की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। इस पर प्रम...