फतेहपुर, नवम्बर 25 -- देवमई। ब्लाक के भैसौली से सुजावलपुर होते हुए ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग को स्वीकृति मिलने के बाद अब ग्रामीणों को काम शुरू होने का इंतजार है। दरअसल लंबे समय से ग्रामीणों को इस जर्जर मार्ग से आवागमन करने को मजबूर होना पड़ता है जिसके कारण ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है। जर्जर हो चुके मार्ग से आवगमन करने के दौरान ग्रामीणों को हो चुके गड्ढो व कीचड़ युक्त मार्ग से सफर करना पड़ता है। ग्रामीण शनि सोनकर, नन्हू यादव, अजय सिंह आदि ने बताया कि एंबुलेंस और स्कूली वाहनों को आवागमन में खासी समस्याएं होती हैं। जिस पर दो साल पूर्व यहां पर मरम्तीकरण का काम तो कराया गया। लेकिन काम में महज खानापूरी होने के कारण चंद समय में ही यह मार्ग एक बार फिर से जर्जर हो चुका है। जिससे इस मार्ग से होने वाले बड़ी संख्या में आवागमन करने वाले ग्र...