आजमगढ़, मार्च 2 -- आजमगढ़, संवददाता। सठियांव ब्लक के लोहरा में संचालित स्वयं सहायता समूह की संचालिका ने ब्लाक मिशन प्रबंधक पर 45 हजार रुपये लेने का आरोप लगाई है। उसने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है। लोहरा गांव निवासी प्रमिला देवी पत्नी आत्मा राम ने आरोप लगाया कि वह ग्राम विकास विभाग में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत जय मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। उसने आरोप लगाया कि ब्लाक मिशन प्रबंधक ने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बन गई है। खाता में एक लाख रुपये आया है, यहा पैसा सरकारी है, इसे निकाल लो, अन्यथा वापस चला जाएगा। ब्लाक मिशन प्रबंधक एसबीआई संचालिका को मुबारकपुर लेकर गए। 28 जनवरी को समूह के लोन खाता से 50 हजार रुपये निकाल कर उन्हें दे दिया। दूसरे दिन ब्लाक मिशन प्रबंधक ने बुलाया और उसके खाता से 50 हज...