टिहरी, जून 14 -- उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल की 9 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के साथ ही जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए आरक्षण जारी कर दिया गया है। जिसे लेकिर जिला पंचायत राज अधिकारी मुस्तफा मौहम्मद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक प्रमुख पदों के लिए ब्लाक थौलधार अनारक्षित, ब्लाक जाखणीधार अनारक्षित, चंबा महिला, प्रतापनगर महिला, कीर्तिनगर एससी महिला, नरेंद्रनगर महिला, देवप्रयाग अनारक्षित, भिलंगना अनारक्षित व जौनपुर ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। इसके साथ ही जनपद की 45 जिला पंचायत सीटों के लिए भी आरक्षण घोषित किया गया है। जिला पंचायत का रतोली वार्ड एससी महिला के लिए, किरेथ अनारक्षित, कफलोग अनारक्षित, जामटी अनारक्षित, दल्ला महिला, थाती बूढ़ा महिला, पनियाला महिला, माजफ महिला, बंग्लों की कांडी ओबीसी महिला, ज...