बुलंदशहर, जनवरी 7 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र स्थित सदर तहसील परिसर में हुई मारपीट के मामले में अब दूसरे पक्ष ने भी ब्लाक प्रमुख पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ब्लाक प्रमुख पति एवं अन्य आरोपियों द्वारा गाली-गलौच एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में अगौता क्षेत्र के गांव अनहेड़ा निवासी करनपीत ने तहरीर देकर बताया कि वह कई अन्य ग्रामीणों के साथ पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के दावे और आपत्तियों को लेकर सोमवार को सदर तहसील गए थे। आरोप है कि वहां पर ब्लॉक प्रमुख पति आदेश चौधरी पुत्र जगवीर अपने भाई प्रमोद पुत्र जगवीर और मनोज पुत्र महावीर के साथ पंचायत निर्वाचन नामावली से जुड़े एक मामले को लेकर तहसील परिसर पहुंचे थे। आरोपी पक्ष द्वारा उनक...