शाहजहांपुर, फरवरी 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। निगोही के ब्लाक प्रमुख भानू प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर खेरासण्डा गांव की प्रधान और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर कार्रवाई की मांग की है। भानू प्रताप सिंह ने वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने पर 31 अगस्त 2024 को डीएम से शिकायत की थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने तिलहर और ददरौल की सीडीपीओ से जब जांच कराई तो 13 फरवरी और 8 अप्रैल को 10500 निकाला गया, इसमें 2500 रूपये तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक को देने की पुष्टि हो गई, लेकिन 8000 रूपये खर्च का कोई रिकार्ड नहीं दे पाया। इसके बाद प्रधान और आंगनबाड़ी का खाता सीज करा दिया गया था। सहकारी बैक निगोही के मैनेजर प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हमसे पहले का मामला है। खाता बंद करने का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ, इसलिए रुपया निकल गया। आदेश मिलते ही खाता बंद क...