बागपत, सितम्बर 27 -- ब्लाक प्रमुख ने शुक्रवार को खेकड़ा बाजार का भ्रमण कर दुकानदारों को जीएसटी कटौती के लाभ बताए। सरकार को धन्यवाद देते स्टीकरों को दुकानों पर चश्पा भी किया। ब्लाक प्रमुख रश्मि धामा शुक्रवार को टीम के साथ खेकड़ा बाजार के भ्रमण को निकली। उन्होने दुकानदारों को जीएसटी की नई दरों के बारे में जानकारी दी। कहा कि जीएसटी कम होने से कारोबार सुगम होगा। दरें घटने से ग्राहकों को सस्ता सामान मिलेगा और बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। छोटे व्यापारियों के लिए नई उम्मीद बताया। कहा कि इस कटौती से कारोबार में वृद्धि होगी और आम जनता को सस्ता सामान मिलेगा। यह कदम विशेष रूप से छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए फायदेमंद है। टीम में जिला महामंत्री भाजपा सरिता चौधरी, फखरपुर ग्राम प्रधान पिंकी चौधरी, डूंडाहेड़ा ग्राम प्रधान रुचि त्यागी, बिल्किश बानो आदि ...