बरेली, जुलाई 16 -- मझगवां ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने गांव राजपुर कला में अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन किया। मझगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत राजपुर कला में 24 लाख 36 हजार रुपए की लागत से अंत्येष्टि तथा दसवां स्थल का निर्माण किया जायेगा। ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने रमेश गुप्ता के साथ शिलान्यास किया। एडीओ पंचायत अभय आर्य ने बताया राजपुर कला गांव की श्मशान भूमि स्थल पर ग्राम पंचायत निधि से 24 लाख 36 हजार रुपए की लागत से दोनों स्थलों का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान अतुल कुमार गुप्ता, राकेश मोहन त्यागी, प्रवीन सक्सेना, सचिव रूपराम, राम बहादुर वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...