सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र,संवाददाता। रॉबर्ट्सगंज तहसील सभाकक्ष में एसआईआर का डिजिटलाइजेशन कार्य जारी है। रविवार को ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने मौके पर पहुंचकर पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डिजिटलाइजेशन से मिलने वाली सुविधाओं और रिकॉर्ड सुरक्षित रखने की व्यवस्था को भी परखा। कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता और तेज सेवा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने उन लोगों से विशेष अपील की, जो अब तक अपने फॉर्म नहीं भर पाए हैं कि वे जल्द से जल्द फॉर्म भरकर प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उनका डेटा समय पर सिस्टम में शामिल किया जा सके और भविष्य में उनको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...