सीतापुर, मई 30 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में बाघ और तेंदुए के दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। लहरपुर, मछरेहटा, इमलिया सुल्तानपुर, गोंदलामऊ सहित तमाम गांव में बाघ और तेंदुआ दहशत का पर्याय बने हैं। गुरुवार को गोंदलामऊ ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी के खेउटा स्थित फार्म हाउस में एक सप्ताह में दूसरी बार तेंदुआ देखा गया। सप्ताह भर में दूसरी बार हुई घटना से फार्म हाउस के साथ साथ आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। विकास खंड गोंदलामऊ में ब्लॉक प्रमुख के फार्म पर खेउटा में तेंदुए की आमद से दहशत का माहौल है। लोग शाम होते ही घरों में कैद हो रहे हैं। खेउटा रामपुर गांव में ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी के फार्म पर तेंदुआ पिछले 15 दिनों से घूम रहा है। फार्म पर रह रहे कर्मचारियों का कई बार तेंदुए से सामना भी हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग ...