बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा। संवाददाता ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बडोखरखुर्द क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को नगर पालिका अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया। शहर के चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज मे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि नगर पालिका मालती बासू रही। परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने दीवारी नृत्य, कबड्डी, खो-खो, योग, दौड़, लम्बी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता मे अपना दमखम दिखाया। 100 मीटर जूनियर दौड़ में अनूप ददरिया, 100 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में कविता जारी ने प्रथम स्थान पाया। गोला फेंक में क्षमा कनवारा, कविता जारी विजेता बनीं। 50 मीटर बालिका दौड़ में सगुन अव्वल रही। योग बालिका में कनवारा व जिमनास्टिक में कनवारा की टीम विजेता रही। विजेता प्रत...