गंगापार, जुलाई 2 -- सामाजिक कार्यकर्ता राजू शुक्ला द्वारा ब्लाक परिसर मेजा में शिविर के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए गए। उनकी इस पहल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमशंकर उर्फ मुन्न शुक्ला ने कहाकि वृक्ष धरती के आभूषण के समान हैं। लोगों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक पौध का रोपण कर धरती को हरा बना बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ तुलसीदास तिवारी, सत्यम शिवम तिवारी, गामा पटेल, रूपनारायण मिश्रा, जगतनारायण पांडेय, अशुमान शुक्ला, प्रवीण यादव, शेषमणि शुक्ला, उमाशंकर तिवारी, रमाशंकर निषाद, बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष देवानंद सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...