कौशाम्बी, जुलाई 9 -- अफसरों के स्वच्छता संदेश का कितना अनुपालन मातहत कर रहे हैं, इसकी बानगी कड़ा ब्लॉक परिसर से देखी जा सकती है। ब्लॉक परिसर में चारो तरफ कूड़े का अंबार लगा है। जब ब्लॉक मुख्यालय का यह हाल है तो ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभाओं की स्थिति क्या होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। मंझनपुर में डीएम मधुसूदन हुल्गी की ओर ने प्रत्येक माह स्वच्छता समिति की बैठक लेकर अफसरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं उन्हें हिदायत भी दी जाती है कि जहां भी गंदगी पाई गई सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसके बावजूद कड़ा ब्लॉक परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। ब्लॉक परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं तो बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है। ब्लॉक परिसर में लगे कूड़े के ढेरों से गांवों की असलियत का आकलन आसानी से किया जा सकता है। हद तो तब हो ...