संभल, फरवरी 23 -- ब्लाक कार्यालय पर शनिवार को ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी ने की। बैठक में यूनिसेफ द्वारा किए गए भौतिक सर्वेक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आई प्रगति की समीक्षा की गई। टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग से जुड़े संकेतकों (इंडिकेटर्स) की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग के संकेतकों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनमें संस्थागत प्रसव, नवजात शिशुओं का कम वजन और गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच जैसे मुद्दे शामिल थे। बैठक में चिंता व्यक्त की गई कि इन क्षेत्रों में विकासखंड की प्रगति राज्य औसत से कम है, जिससे रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बैठक में मौजूद अधिकारियों को संकेतकों में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के न...