महाराजगंज, अप्रैल 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टिटनस डिप्थीरिया अभियान को लेकर सदर ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक हुई। सभागार में आयोजित बैठक में सीएचसी अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए बिंदुआर जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा ने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग शामिल हैं। दोनों विभाग समन्यव स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागतव सिंह ने कहा कि अभियान 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा। अभियान में कक्षा पांच और कक्षा 10 के विद्यार्थियों को टीडी का टीका देना है। इसके लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी और मदरसा में सत्र आयोजित कर टीका से वंचित बच्चों का टीकाकरण करना है। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण हो जाने पर बच्चे टिटनेस सहित 12 जानलेवा बीमारियों ...