पीलीभीत, जनवरी 8 -- पूरनपुर। नगर के व्यस्ततम मार्ग ब्लाक चौराहे से कोतवाली गेट तक आए दिन लगने वाले जाम से आमजन को राहत दिलाने के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऐसे वाहनों को हटवाया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे।पुलिस की यह कार्रवाई दोपहर से शुरू होकर शाम तक लगातार जारी रही। इस दौरान दोपहिया व चार पहिया दोनों प्रकार के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में सड़क किनारे वाहन खड़ा कर यातायात बाधित न करें, अन्यथा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस की सक्रियता का सकारात्मक असर देखने को मिला और पूरे अभियान के दौरान जाम की स्थिति नहीं बनी। सड़क पर यातायात सुचारू रूप ...