हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- भरुआ सुमेरपुर। जेके सीमेंट, पट्टाधारक एवं इंडस्ट्री के सहयोग से जलोदय जल अभियान के अंतर्गत चंद्रावल नदी का पुनरुद्धार कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विगत दिनों प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद, डीएम घनश्याम मीणा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पढ़ोरी गांव में भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया था। सुमेरपुर विकासखंड के अंतर्गत बहने वाली चंद्रावल नदी की सफाई का कार्य जेके सीमेंट को सौंपा गया है। ग्राम प्रधान धुंधपुर रामेश्वर निषाद ने बताया कि चंद्रावल नदी की सफाई होने से आसपास के ग्रामीणों को राहत मिलेगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। बता दें कि डीएम ने चंद्रावल नदी की सफाई के लिए 20 पैच बनाकर सभी खनन पट्टाधारकों और इंडस्ट्रीज वालों के सहयोग से काम शुरू कराया है। जेके सीमेंट को ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत...