जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता दूसरे विभाग का काम कराने, आनलाइन अटेंडेंस समेत कई समस्याओं को लेकर सोमवार को जिले के सभी ब्लाकों में कार्यरत सचिव आनेदोलन रत हो गए। बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए आन लाइन अटेंडेंस की जबरदस्त विरोध किया। सचिवों ने मांग उठाई की उन्हें अन्य विभागों के कार्यों, आनलाइन अटेंडेस से मुक्ति दी जाए। हिसं गौराबादशाहपुर के अनुसार धर्मापुर ब्लाक गेट पर सचिवों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए आनलाइन अटेंडेंस का जबरदस्त विरोध किया। संगठन के जिला मंत्री रामकृष्ण पाल ने बताया कि हम सभी नानटेक्निकल 12वीं पास योग्यता के कर्मचारी हैं। सरकार हमसे बिना संसाधन दिये रोबोट की भांति कार्य लेना चाहती है। दो सौ रुपये साइकिल भत्ता देकर महीने भर ग्राम पंचायत से ब्लाक तक और ब्लाक से जिला मुख्यालय तक मीटिंग के लि...