गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- सादात, (गाजीपुर)। शासन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करने और अन्य विभागों का अतिरिक्त काम लिए जाने के विरोध में सचिवों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश संगठन के सादात इकाई के तत्वावधान में ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। विकास खंड सादात समन्वय समिति के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन एक सुनियोजित कार्यक्रम का हिस्सा है। इसके तहत, 1 से 4 दिसंबर तक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। 5 दिसंबर से वे जनपद स्तरीय सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लेंगे। आगे की रणनीति के अनुसार, 10 दिसंबर से सभी पंचायत सचिव...