महाराजगंज, नवम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेटियों की शादी और आकस्मिक निधन में 74 लाख रूपये की मदद करने वाली फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर के एक लॉन में हुई। इस दौरान घुघली ब्लाक की टीम व 50 गांवों में प्रभारियों को मनोनयन किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि घुघली ब्लाक में अजय त्रिपाठी को ब्लाक अध्यक्ष, जौआद अंसारी को महामंत्री व बिकाऊ शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही कई ब्लाकों कार्यकारिणी का विस्तार और 50 गांवों में ग्राम प्रभारियों को भी मनोनयन किया गया। विस्तार में पनियरा ब्लाक में अष्टभुजा श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष,गिरिजेश को कोषाध्यक्ष, निचलौल में अशोक गुप्ता को उपाध्यक्ष,शम्स तबरेज को संयुक्त मंत्री, परतावल में गुफरान अहमद को उपाध्यक्ष, फ...