मऊ, अगस्त 19 -- दोहरीघाट। ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रजनीकांत मौर्य के छोटे भाई सूर्यकांत मौर्य की अल्प आयु में निधन होने पर प्रधानों ने श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में उपस्थित प्रधानों ने पांच मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संगठन के प्रदेश प्रभारी रवींद्रनाथ राय की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक जताने वालों में प्रदेश महासचिव श्रीधर राय, प्रदेश प्रभारी रविंद्रनाथ राय, गुलाब कुशवाहा, पन्नेलाल गौतम, दीपक कुमार, बबन चौधरी, रामजतन, सुरेश यादव, दुर्गविजय, राजेश, राकेश, देवानन्द यादव, हरिनारायन, रमेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...