बदायूं, फरवरी 10 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर आज नामांकन पत्रों की जांच चल रही है और कल प्रत्याशियों के नाम वापसी का अवसर होगा। नामांकन पत्रों की जांच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाकों पर संपन्न की जा रही है। सोमवार 10 फरवरी को जनपद के ब्लाकों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह 10:00 से लेकर दोपहर तीन तक नामांकन पत्रों की जांच होगी इसके बाद कल नाम वापसी का अवसर रहेगा। जनपद के ब्लॉक इस्लामनगर, दहगांवा, बिसौली, कादरचौक, अंबियापुर ब्लाकों पर 5 ग्राम पंचायत के लिए नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन पत्रों की जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...