बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर जनपद के ब्लाकों पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। ज्ञापन में सचिवों ने कहा कि आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि सरकार और शासन को संगठन की मांग माननी होगी। सचिवों ने सबसे ज्यादा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। कहा कि मांग पूरी न होने तक सभी सचिव सरकारी वाटएसप ग्रुप छोड़ देगें और 10 दिसंबर को मोटर चलित वाहन से नहीं चलेगें तथा 15 दिसंबर को अपने डिजिटल हस्ताक्षर के डोंगल ब्लाक पर जमा करेंगे। शुक्रवार को वजीरगंज सहित जिले भर के ब्लाकों पर धरना प्रदर्शन ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी संघ ने संगठन की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। वजीरगंज ब्लाक में...