पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। समेकित शिक्षा की ओर से बीएसए दफ्तर परिसर में एक दिवसीय मरौरी ब्लाक की खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए रोशनी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उसके बाद बालक और बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। बीएसए ने कहा कि बच्चों को खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे बच्चों में संकोच की भावना दूर होती है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी सुनील कुमार सिंह, जिला समन्वयक राकेश पटेल, सुनील त्रिपाठी, अनुराधा अग्रवाल, पंकज गंगवार समेत आदि मौजूद रहे।

हि...