गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बुधवार को ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिता में सादात ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के कक्षा छह, सात और आठ में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा, वैज्ञानिक सोच का विकास, प्रयोगात्मक अवसर प्रदान करना और विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं व विधियों की समझ विकसित करना था। प्रतियोगिता में पंजीकृत कुल 138 प्रतिभागियों में से 124 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित और पारदर्शी वातावरण में किया...