महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के संदर्भ में संवेदीकरण के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों व मीडियाकर्मियों की कार्यशाला हुई। इसमें डीएम ने डीपीआरओ को ब्लाक स्तर पर भी प्रशिक्षण देने व जिले से मानटिरंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) ग्राम पंचायतों के लिए विकासात्मक प्रगति का मूल्यांकन करने, डेटा-संचालित शासन को बढ़ावा देने, पंचायतों के बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने और स्थानीय नियोजन को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ जोड़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इस सूचकांक का उद्देश्य न सिर्फ विभिन्न पैरामीटर पर ग्रामपंचायतों का मूल्यांकन करना है, बल्कि उन्हें सम्बन्धित पैरामीटर पर बेहत...