वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी। रबी की फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे का प्रशिक्षण देने के लिए सोमवार को काशी विद्यापीठ ब्लाक मुख्यालय पर शिविर लगाया गया। कृषिकर्मी, रोजगार सेवक, लेखपाल और पंचायत सहायकों को एग्रीस्टेक ऐप से ऑनलाइन सर्वे की विधि बताई गई। उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के लाभ भी बताए गये। इस दौरान फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर ककरहिया गांव रवाना किया गया। इस मौके पर डॉ. शिशुपाल, एडीओ कृषि बालकेश्वर पटेल, राहुलराज, सिद्धेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...