नई दिल्ली, जून 23 -- साड़ी के ओवरऑल लुक में ब्लाउज बहुत अहमियत रखता है। आपने खुद भी नोटिस किया होगा कि अगर ब्लाउज सही ढंग से स्टिच कराया जाए तभी साड़ी का लुक भी निखर कर आता है। हालांकि ब्लाउज सिर्फ स्टाइल स्टेमेंट नहीं बल्कि कंफर्ट के हिसाब से भी स्टिच कराया जाना चाहिए, ताकि डेली वियर में कोई परेशानी ना हो। ज्यादातर महिलाएं इस बात को ले कर कन्फ्यूज रहती हैं कि ब्लाउज का हुक बैक साइड में अटैच कराएं या फ्रंट ओपन रखें। स्टाइल और कंफर्ट के मामले में हर किसी की अपनी राय हो सकती है। हालांकि अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि अपने ब्लाउज में कौन सा स्टाइल रखें तो आइए जानते हैं आपके लिए क्या बेस्ट रहेगा।स्टाइल के मामले में कौन सा पैटर्न है बेस्ट? पहले के जमाने में ज्यादातर महिलाएं ब्लाउज के फ्रंट में हुक अटैच कराती थीं। लेकिन आजकल बैक की डिटेलिंग पर भी का...