नई दिल्ली, अगस्त 27 -- साड़ी की सुंदरता परफेक्ट ब्लाउज से ही बढ़ती है। अगर आपके ब्लाउज की डिजाइन से लेकर फिटिंग तक सही नही है तो साड़ी पहनकर भी आपको मनचाहा गॉर्जियस लुक नहीं मिल सकता। खासतौर पर अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम ही हर बार ट्रेंडी डिजाइनर ब्लाउज सिलवा लिया तो कुछ समय बाद पुराने हो जाते हैं। लेकिन ये कुछ डिजाइन एवरग्रीन होती हैं, जो हमेशा आपको स्टाइलिश लुक देंगी और लगभग हर तरह की साड़ी के साथ बनवाई जा सकती हैं।हॉल्टर नेक ब्लाउज अगर आप क्लासी और गॉर्जियस एक साथ दिखना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज को जरूर स्टिच करवा कर रख लें। ये ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर बना सकते हैं। इसमे भी दो डिजाइन हो सकती है। एक वी नेक डिजाइन और एक हाई नेक डिजाइन। तो अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ब्लाउज की डिजाइन चुनें।डिजाइनर...