नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- ब्लाउज पीस को स्टाइलिश लुक देना हो, तो उसकी बैक पर डोरी और सुंदर सी लटकन लगवाना बेस्ट है। लटकन ना सिर्फ आपके ब्लाउज पीस को हेवी लुक देती है, बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती है। आप ऑकेजन के हिसाब से हेवी या लाइट लटकन अपने ब्लाउज पीस में अटैच करा सकती हैं। हैंडमेड लटकन खासतौर से काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और इसमें आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकती हैं। यहां हम आपके लिए लेटेस्ट लटकन के कुछ डिजाइन ले कर आए हैं, जो आप ट्राई कर सकती हैं। ये सभी डिजाइन एक से बढ़कर एक हैं और आपके ब्लाउज में चार चांद लगाने वाले हैं।रोज लटकन ब्लाउज के लिए आप मैचिंग रोज लटकन भी बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत ज्यादा सुंदर लगेगी। खासतौर से अगर आपका ब्लाउज पीस सिंपल है, तो ऐसी छोटी-छोटी डिटेलिंग बहुत स्टाइलिश लुक देती हैं। किसी त्यौहार य...