नई दिल्ली, मार्च 18 -- साड़ी सदियों से भारतीय महिलाओं की पसंदीदा ड्रेस रही है। साल भर वो भले ही सलवार-सूट, जींस टॉप में नजर आ जाएं लेकिन जब बात आती है किसी खास ऑकेजन की तो साड़ी लेडीज की पहली चॉइस बन जाती है। हालांकि समय बदलने के साथ, इसे स्टाइल करने का तरीका भी बदला है। आजकल लेडीज साड़ी जैसे ट्रेडीशनल वियर को भी मॉडर्न लुक देने के लिए स्टाइलिंग पर ध्यान देने लगी हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि साड़ी का पूरा लुक ब्लाउज से आता है, ऐसे में लेडीज सेलिब्रिटीज जैसे स्टाइलिश ब्लाउज पहनना प्रेफर करती हैं। अगर आप भी सेलिब्रिटीज की तरह लुक और फिटिंग के लिए परफेक्ट ब्लाउज कस्टमाइज करवाने की सोच रही है, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना जरूरी है। इन बातों का ध्यान रखकर आप परफेक्ट फिटिंग वाला ब्लाउज पीस स्टिच करा सकती हैं।सिंपल ब्लाउज की जगह बनवाएं पैडेड...