नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- किसी भी लुक को परफेक्ट और एलिगेंट बनाने में एक्सेसरीज का भी हाथ होता है। कपड़ों के साथ सही डिजाइन और मैचिंग कलर की ज्वैलरी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। वैसे भी इन दिनों गोल्डन-सिल्वर के अलावा कलर कंट्रास्ट ज्वैलरी का ट्रेंड है। न्यू कलर की ज्वैलरी मार्केट में आसानी से मिल जाती है। लेकिन कई डिजाइन की ज्वैलरी देखकर लेडीज अक्सर कंफ्यूज हो जाती हैं कि कौन सी ब्लाउज की नेकलाइन के साथ किस डिजाइन के नेकलेस को वियर किया जाए। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये क्विक गाइड नोट कर लें। जिससे आपको हर बार ब्लाउज नेकलाइन के हिसाब से नेकलेस पहनना आसान लगेगा।बोट नेक या ब्रॉड नेकलाइन अगर आप बोट नेकलाइन पहन रही या फिर ऑफ शोल्डर या ब्रॉड डिजाइन वाले नेकलाइन के ब्लाउज वियर कर रहीं तो ऐसे ब्लाउज के साथ मीडियम साइज वाले चोकर नेकपीस ...