नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- करवाचौथ पर हर सुहागिन महिला सबसे सुंदर दिखना चाहती है। हालांकि इसके लिए अच्छे आउटफिट और ज्वैलरी के अलावा सही स्टाइलिंग भी बेहद जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर आप ब्लाउज की नेकलाइन को ध्यान में रखकर ज्वैलरी वियर नहीं करती हैं, तो लुक खराब भी हो सकता है। कई महिलाएं यही गलती करती हैं, जिस वजह से महंगे कपड़े और ज्वैलरी के बाद भी लुक में कोई ना कोई कमी लगती है। दरअसल सिर्फ मैचिंग के आधार पर ही तय नहीं करना होता है कि किस ब्लाउज पर क्या ज्वैलरी वियर करनी है। बल्कि ब्लाउज की नेकलाइन को देखना ज्यादा जरूरी है। तो आइए जानते हैं किस ब्लाउज पर कैसी ज्वैलरी आपको वियर करनी चाहिए।वी नेकलाइन के साथ पहनें ऐसी ज्वैलरी अगर आपकी साड़ी या लहंगे का ब्लाउज वी नेकलाइन वाला है, तो इसके साथ लेयर्ड नेकलेस काफी अच्छा लगता है। थोड़ा सिंपल लुक रखन...