लखनऊ, सितम्बर 23 -- जानकीपुरम में चेन लूट के दौरान बदमाशों से धक्के से व्यवसायी अतुल कुमार जैन की मौत के मामले में पुलिस की जांच 400 मीटर के ब्लाइंड स्पॉट पर फंस गई है। इतनी दूरी में सीसी कैमरे न लगे होने के कारण पुलिस को साक्ष्य नहीं मिले हैं। वारदात अकांक्षा कालोनी के आस पास हुई, क्योंकि कॉलोनी की सीमा खत्म होते ही व्यवसायी शोर मचाते हुए स्कूटी से भागा है। तफ्तीश में लगी पुलिस की चार टीमों सीतापुर रोड, शहर के प्रवेश और बाहर जाने वाले विभिन्न रास्तों के सीसी कैमरे खंगाल रही है। इसके अलावा टोल प्लाजा के भी कैमरों की जांच की। पुलिस को संदिग्ध बाइक सवार बदमाश जाते तो दिखे पर उनकी बाइक का नंबर स्पष्ट न होने के कारण अभी तक पुलिस उनतक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस ने सीसी फुटेज आधार पर हाल ही में जेल से छूटे शहर और पड़ोसी जनपदों के 20 से अधिक लूटेर...