नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मेकअप पूरी तरह कम्प्लीट नहीं होता जब तक चेहरे पर ब्लश ना लगा हो। लेकिन काफी सारी लड़कियां ब्लश लगाने का कंफ्यूज रहती हैं। उन्हें पता ही नहीं होता कि किस तरह से ब्लश की मदद से भी चेहरे को सॉफ्ट या फिर लिफ्टेड लुक दिया जा सकता है। अगर आप हीरोइनों जैसा ब्लश लगाना चाहती हैं जिससे नेचुरली ब्यूटीफुल नजर आएं तो आलिया भट्ट और अनन्या पांडे के ब्लश लगाने की वी (V) और डब्ल्यू (W) टेक्निक को जरूर जान लें। डिजिटल क्रिएटर ग्रिंसी गांधी ने इन दो ट्रिक को इंस्टा पर शेयर किया है और बताया कि किस तरह दो अलग लुक आसानी से क्रिएट किया जा सकता है।आलिया भट्ट की डब्ल्यू (W) टेक्निक सॉफ्ट, सनकिस्ड, नेचुरल, रेडिएंट ग्लो चेहरे पर देखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की डब्ल्यू शेप वाली टेक्निक ट्राई करें। जिसमे ब्लश को आंख के नीचे गाल पर आइज के कॉर...