भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता/ गौतम वेदपाणि राष्ट्रीय महत्व का संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में कोविड संक्रमण की पहचान के लिए सॉफ्टवेयर को विकसित करने के बाद स्वास्थ्य से जुड़ा एक और मॉडल विकसित कर रहा है। संस्थान में ब्लड व ट्यूमर कैंसर की शीघ्र पहचान के लिए एडवांस मॉडल को विकसित किया जा रहा है। इस मॉडल को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व क्वांटम-सिक्योर मशीन लर्निंग के रिसर्च के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने की जिम्मेदारी संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप राज को दी गई है। डॉ. संदीप ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के कैंसर का पता लगाने के लिए अत्यधिक सटीक और सुरक्षित मॉडल को तैयार करना ...