सीवान, मई 22 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। इन दिनों सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सभी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध है। इलाजरत जरूरतमंद मरीजों को ब्लड भी आसानी से मिल जा रही है। लेकिन ब्लड बैंक से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मियों को इस बात ने चिंता बढ़ा दी है कि ए और ओ पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड की खपत अधिक है जबकि आवग नहीं होने से भंडारण में इस ग्रुप की संख्या काफी कम है। जबकि बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड की संख्या सबसे अधिक है। अधिकतर डोनर बी-पॉजिटिव ग्रुप का ही ब्लड डोनेट कर दूसरे ग्रुप का ब्लड लेना चाहते हैं। इस स्थिति अस्पताल प्रबंधन के पास सभी ब्लड ग्रुप का ब्लड सुरक्षित रखना किसी समस्या से कम नहीं है। बताया गया कि ए और ओ इन ग्रुपों का प्रतिदिन करीब दस यूनिट ब्लड का खपत है जबकि औसतन तीस यूनिट ब्लड की खपत होती है। एक आंकड़े के अनुसार, बुधवार को ब्लड बैंक मे...