कानपुर, जून 4 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करने से लोग कतरा रहे हैं। इस पुनीत काम में विभागीय अफसर भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं। हालात यह है कि 3 सौ यूनिट क्षमता वाले जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इस समय मात्र 21 यूनिट ही खून बचा है। खून के स्टाक की कमी होने के साथ ही ए ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं होने से जरूरत मंद भटक रहे हैं। जिला अस्पताल अकबरपुर में मरीजों के लिए ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वर्ष 2014 में तीन सौ यूनिट क्षमता के ब्लड बैंक का संचालन शुरू हुआ था। शुरूआती दौर में कस्बे के युवाओं ने रक्तदान में खासा उत्साह दिखाया था। वहीं समय समय पर होने वाले रक्तदान शिविरों में हर साल यहां अच्छी खासी संख्या में लोग रक्तदान करते रहे हैं। वर्ष 2021 में जहां 553 लोगों ने रक्तदान कि...