कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के बंद होने के बाद जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को पीड़ित बच्चों के अभिभावक उपायुक्त ऋतुराज से मिले और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। परिजनों ने बताया कि ब्लड बैंक बंद होने के कारण बच्चों के लिए रक्त की उपलब्धता में भारी कठिनाई हो रही है। थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को नियमित अंतराल पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत होती है, ऐसे में ब्लड बैंक का बंद रहना उनके जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है। उपायुक्त ऋतुराज ने परिजनों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि ब्लड बैंक का लाइसेंस नवीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक के पुनः चालू होने तक रक्त आपूर्ति के वैकल्पिक प्रबंधों को और सुदृ...